बेटी के आकस्मिक निधन के बाद संशय राशि से किया विद्यालय में कमरा भेंट
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा की प्रेरणा से भामाशाह गणेशाराम लुहार माधोपुरा ने अपनी सुपुत्री डिंपल लुहार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके द्वारा संशय राशि की गई तीन लाख रुपए से विद्या मंदिर के छोटे-छोटे भाई-बहिनों के बैठने के लिए एक कमरा बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों के बैठने की समस्या का निराकरण होगा एवं विद्यालय में संसाधनों का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में विद्यालय के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे। कमरें के भूमि पूजन का कार्य 12 जुलाई को प्रारंभ भी किया गया। जिसमें आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष कुशल राज सुथार, सेवा प्रमुख माणक माली, छोगाराम चौधरी, राजाराम, माध्यमिक प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत, समिति प्रचार प्रमुख पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, भामाशाह गणेशाराम लुहार, दिलीप लुहार, महेंद्र लुहार आदि लोग उपस्थित थे। सभी अतिथि व समिति सदस्यों ने भामाशाह के इस कदम की सराहना की और बधाई दी।
Tags
news