हर खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य:-सन्त ब्रम्हा गिरी महाराज




हर खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य:-सन्त ब्रम्हा गिरी महाराज

माही ईमित्र के उद्वघाटन के अवसर पर वृक्षारोपण का लिया संकल्प


सोजत सिटी:-शहर के नेशनल हाइवे के पास बासनी तिलवाड़िया रोड़ पर सन्त ब्रह्मा नन्द गिरी महाराज के सानिध्य में माही ईमित्र का का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर सन्त ब्रह्मानन्द गिरी महाराज व सोजत नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जुगल किशोर निकुंम का ईमित्र संचालक भुवनेश टांक ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मुख्य रोड़ पर वृक्षारोपण भी किया । इस अवसर पर सन्त ब्रह्मानन्द गिरी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हर एक खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कोरोना महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगो ने जान गंवाई है यह अवसर हमे पर्यावरण को लेकर कुछ सीख दे रहा है कि अगर हम अब भी न संभले व वृक्षारोपण नही किया व उनकी सार संभाल नही की तो आने वाले भविष्य में स्थिति और भी भयानक हो सकती है । इसी तरह नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जुगल किशोर निकुंम ने भी अपनी बात कही । कार्यक्रम के दौरान पार्षदों के भी सम्मान किया गया । इस मौके पर पार्षद सन्तोष पिल्लई,राकेश पंवार,तरुण सोलंकी,राजेश सांखला,बालमुकंद गहलोत,मंजू गहलोत,गौतम तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने