हरजी गांव में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये नये ट्यूबवेल की खुदाई कार्य शुरू
एक आईना भारत/आहोर
हरजी गांव में पेयजल समस्या किल्लत देखते हुए आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के अथक प्रयास से ट्यूबवेल खुदाई की स्वीकृति लाई गई।
तुरंत प्रभाव से जलदाय विभाग ने जवाई नदी के किनारे कार्य शुरू किया
उपसरपंच संपतलाल सोमपुरा ने विधिवत रूप से पूजा करके ट्यूब वेल खुदाई की शुरुआत की । इस कार्य के लिए सभी ग्रामीणो ने विधायक का आभार प्रकट किया।
इस मौके वार्ड पंच परबत सिंह अचलाराम बावरी राहुल व्यास हरजी दीपक सुथार हितेश घांची गोविंद हीरागर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे
Tags
harji