हरिपुर सभांग मे नवयुवक मण्डल का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित




एक आईना भारत/बम्बोर

हरिपुर सभांग मे नवयुवक मण्डल का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित 

नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित

युवा शक्ति समाज का भविष्य - प्रहलाद सिंह चौहान 

समाज मे ठोस निर्णय के लिए समाज मे मजबूत सगंठन की आवश्यकता - अजीत सिंह चौहान 

रायपुर-मारवाड़ :- हरिपुर स्थित रावत-राजपूत समाज मे रावत-राजपूत महासभा के तत्वाधान मे केन्द्रीय नवयुवक मण्डल प्रदेशाध्यक्ष के सानिध्य में हरिपुर सभांग के अधीन सभी 7 सर्कलो के नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी का स्नेह मिलन आयोजित हुआ | साथ ही साथ नवयुवक मण्डल की नई कार्यकारिणी का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ ताकि व्यक्ति मे सक्रिय रह कर कार्य कर सके | स्नेह मिलन के दौरान एक - दूसरे का परिचय भी हुआ जिससे नवनिर्मित समाज बंधु एक - दूसरे को भलीभाँति पहचान सके | कार्यक्रम की अध्यक्षता सभांगीय नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान ने की और बताया की प्रशासन को साथ लेकर मगरे मे परचूनी की दुकान पर शराब की पाबंदी लगाना बताया | साथ ही सभांग अध्यक्ष सुबेदार भवरं सिंह गजनाई ने युवाओं को समाज के गुर सिखाए व बताया की अकेले चने भाड़ नही फोड़ सकता और भी समाज मे एकता, कुरीतियों, शराब बंदी व डीजे पर अश्लील गानो पर रोक को लेकर चर्चा हुई | इस दौरान युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान, सभांग अध्यक्ष भंवर सिंह गजनाई, कोषाध्यक्ष मान सिंह गंगा सागर, प्रचार मंत्री जालम सिंह कनेर, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह,उपाध्यक्ष जेठू सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह खीवंल, नरेंद्र सिंह गजनाई, कैलाश सिंह रायरा खुर्द, महेंद्र सिंह खीवंल, प्रकाश सिंह रायरा खुर्द, सज्जन सिंह खोडि़या, तिलोक सिंह कनेर, मोहन सिंह पोकरियो की नाडी, भूपेंद्र सिंह कनेर ने उपस्थित होकर समाज सुधार को लेकर अपनी राय व उद्बोधन प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का सचांलन सुबेदार भवरं सिंह ने किया |
और नया पुराने