*विधायक राजपुरोहित क्षेत्र की समस्या को लेकर मुख्य सचिव से मिले*
एक आईना भारत /आहोर
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित प्रदेश के मुख्य सचिव निरजंन कुमार आर्य को मिलकर क्षेत्र की समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि बजट घोषणा के अनुसार मेरे विधानसभा क्षेत्र में निम्न विघालय जो क्रमोन्नत करने हेतु नियमों के अंतर्गत आते हैं जो इस प्रकार हैं
राजकीय माध्यमिक विद्यालय महिलावास,बरवा,,सरदार गढ खेडा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में व उच्च प्राथमिक विद्यालय सांडण, दुदिया,मेडा निचला,बोकडा,बिजली,देवदा,
नबी,भाटियों की ढाणी, बरवा,जोडा,मालगढ, सेलडी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय आलावा-सी को उच्च प्राथमिक क्रमोन्नत करवाने हेतु आदेश करवाने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को मिलकर जवाई की सहायक नदी सुकड़ी नदी पर स्वीकृत जोयला पिकअप वियर कार्य के बारे में अवगत कराया की इस जोयला पिकअप वियर के निर्माण से जवाई नदी के किनारे बसे लाखों लोगों नुकसान होगा व कई गांवो की हरियाली बिना पानी के सुख जायेगी। विधायक राजपुरोहित ने इस जोयला पिकअप वियर (जोयला एनीकट) निर्माण कार्य को निरस्त करवाने की मांग रखी हैं ।
Tags
ahore