वलदरा गाँव की विधवा ओटी देवी मीणा की हत्या

वलदरा गाँव  की  विधवा ओटी देवी मीणा की हत्या  
  
  एक आईना भारत  / 

 5 महीने में भाद्राजून थाने का तीसरा मामला लक्ष्मण मीणा  शंखवाली और किशोर सिंह पादरली के हत्यारों का भी अभी तक नहीं लगा पाई है पुलिस सुराग पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

 आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित पहुंचे घटनास्थल पर


जालोर जिले के भाद्राजून थाने के वलंदरा गांव में शनिवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रही एक 70 वर्षीय वृद्धा के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर रविवार सुबह भाद्राजून थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जालोर जिले के वंलदरा (भाद्राजून) गांव निवासी विधवा 70 वर्षीय ओटीदेवी पत्नी चूनाराम मीणा घर में अकेली रहती थी। उसके कोई संतान नहीं है तथा पति की मौत हो रखी हैं। शनिवार रात को वह घर के बाहर खुले में चारपाई पर सो रही थी। इस दौरान देर रात को अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

कान व गले में आभूषण, छूआ तक नहीं

मृतका के गले व कान में सोने के आभूषण पहने हुए पुलिस को मिले। ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि हत्या लूट के इरादे नहीं आपसी रंजिश या अन्य किसी कारण के चलते हुई हैं। भाद्राजून थाने का 5 महीना में  तीसरा मामला है इससे पूर्व भी दो हत्या हो चुकी हैं उसका भी पुलिस  खुलासा करने में नाकाम रही है

 आहोर विधायक  छगन  सिंह राजपुरोहित ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है

  इनका कहना

 हत्या हुई है ठीक है ना

 लालाराम
 थानाधिकारी भाद्राजून

 मामले की हर एंगल से जांच की तैयारी है बिना समय गवाएं जल्दी मुजरिमों की गिरफ्तारी की जाएगी प्रथम दृष्टया यह लूट का मामला नहीं है क्योंकि महिला के सभी गहने पहने हुए हैं

 डॉ अनुकृति उज्जैनिया
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर
और नया पुराने