अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार


अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

जालौर पुलिस थाना बागरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार ग्रांट आई - टेन जब्त के साथ 02 आरोपियों को  भी गिरफ्तार किया , हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर निर्देशानुसार जिलें में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गिरफ्तारी अभियान के तहत अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह थानाधिकारी बागरा मय जाब्ता द्वारा दिनांक 31.10.2021 सरहद नबी पहुॅचा तो दीगांव की तरफ से एक कॉफी कलर की कार ग्रांट आई - टेन नम्बर आरजे 16 सी.ए. 4900 आई जिसके अंदर 02 व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र मगनाराम जाति माली उम्र 30 वर्ष निवासी हैड पोस्ट ऑफिस रोड मानपुरा कॉलोनी जालोर , व भावेश कुमार उर्फ मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार जाति माली उम्र 22 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर शिव गली जालोर पुलिस थाना कोतवाली जिला जालोर चलाते हुए आये जिनको संदिग्ध होने पर चैक किया तो मुलजिमान के द्वारा बिना लाईसेंस व वैध परमिट के अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ( मौली ) कार के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 25.5 ग्राम अपने कब्जे में रखकर परिवहन करता हुआ पाये जाने पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ( मौली ) व कार को जब्त कर मुलमिज मुकेश व भावेश को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमानों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 142/2021 धारा 8 / 22.29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
और नया पुराने