चार साल से फरार चला 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार



चार साल से फरार चला 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

जालौर  भाद्राजून पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार चला दो आरोपी गिरफ्तार किया गया।  हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों एवं वांछि अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् ASP जालोर एवं CO जालोर के सुपरविजन में दिनांक 30.10.2021 को लालाराम उनि थानाधिकारी पु . था . भाद्राजून मय टीम द्वारा मुकदमा सं . 04 दिनांक 30.09.2018 धारा 8/15 NDPS Act पु . था . भाद्राजून में करीब 04 साल से वांछित अभियुक्तगण 1. गोपालसिंह डारा उर्फ गोपाल उर्फ भुटा पुत्र गंगाराम विश्नोई , निवासी ओम कॉलोनी सरस्वती नगर बासनी 1 फेज , थाना बासनी , जिला जोधपुर कमिश्नरेट व 2. विष्णु सारण उर्फ रॉकी पुत्र पुखराज विश्नोई , निवासी 62 गौतमनगर बासनी 1 फेज , थाना कुडीभगतासनी , जिला जोधपुर कमिश्नरेट को जोधपुर शहर से दस्तीयाब कर गिरफ्तार किया गया ।
और नया पुराने