महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में सुरसागर में निकली गौ संदेश यात्रा
केरु जोधपुर
मरूधर आईना
बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
7 नवंबर को दिल्ली में चलने की परमिशन नहीं मिलने पर गौभक्तों ने निकाली पैदल यात्रा
कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गलत ने बताया कि सूरसागर जोधपुर में31 अक्टूबर रविवार सुबह 9: 30 बजे सूरसागर में भारत सरकार से गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने व अन्य मांगो को लेकर संत रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में पैदल गौ संदेश यात्रा का आयोजन किया गया सभी युवा गौ माता का कीर्तन करते हुए जय गौ माता के नारे लगाते हुए हाथों में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाना, गौरक्षा मंत्रालय की स्थापना, गौमूत्र और गोबर खरीद के लिए नीति बने,समस्त गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवा कर चारागाह विकसित करवाना की मांगें लिखी हुई तख्तियां लेकर यात्रा में शामिल हुए जिसमें कामधेनु सेना व माधव गौ सेवा ग्रुप जालोरी गेट, गौरक्षा दल सूरसागर ,श्री गुरुचरणम सेवा समिति मंडोर, विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय रलावास जोधपुर,उम्मेद बाबा गौशाला पालड़ी, शंकरमठ गौशाला मंडोर,भगवान श्रीनाथ गौशाला चौपासनी,संत सुखरामदास गौशाला सूरसागर, लालबूंद जीवन रक्षक संस्थान,बोंबे मोटर मार्केट एसोसिएशन, कालीबेरी मार्केट एसोसिएशन, सूरसागर मार्केट एसोसिएशन,सहित अन्य कई संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बड़ी संख्या में सूरसागर बड़ा रामद्वारा से चांदपोल होते हुए बायांसा का कोठा, सूरसागर थाना के आगे से होते हुए राजाराम सर्किल, संत सुखराम दास गौशाला से लेकर वापस बड़ा रामद्वारा सूरसागर तक गौ संदेश पैदल यात्रा निकाली गई।
कोई टिप्पणी नहीं