कादेड़ा में लोक देवता तेजाजी महाराज की भजन संध्या और रात्रि जागरण पर झूमे श्रद्धालु
मरूधर आईना
चाकसू
चाकसू उपखंड के कादेड़ा कस्बा स्थित प्रसिद्ध लोक देवता तेजाजी महाराज के मंदिर में शनिवार को यहां वीर तेजा विकास मंडल कादेड़ा के तत्वधान में भजन संध्या और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान ढोलक अलगोजा और ढोल की धुन पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान तेजाजी महाराज के जयकारों से संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवमी पर लोक देवता तेजाजी महाराज की भव्य भजन संध्या एवं रात्रि जागरण के दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी से सजावट के साथ ही फूल बंगला झांकी भी सजाई गई मंदिर परिसर में रंगोली बनाकर भक्तों को आकर्षित कर रही थी ।
भजन संध्या के दौरान मंदिर में की गई आकर्षक रोशनी और सजावट को देखने भक्तों का तांता लगा रहा।
तेजाजी महाराज की भजन संध्या के दौरान स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए हुए लोक कलाकारों ने भी जमकर समा बांधी जिसके चलते देर रात्रि तक लोक भजन संध्या में जमे रहे वही भजन संध्या में कादेड़ा कस्बे के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे।
Tags
chaksu