#जालोर महोत्सव -2022 के दूसरे दिन भी कार्यक्रम आयोजित हूआ , युवा सैन्य अधिकारी बन राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करें- कर्नल देवानंद




 जालोर महोत्सव -2022 के दूसरे दिन भी कार्यक्रम आयोजित हूआ , युवा सैन्य अधिकारी बन राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करें- कर्नल देवानंद


जालोर ( श्रवण कुमार औड़ ) जालोर पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जालोर महोत्सव -2022 के दूसरे दिन श्री राजेन्द्र सूरि जैन कुन्दन राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कैरियर गाइडेंस सेमीनार में कर्नल देवानंद गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉत्र. अनुकृति उज्जैनिया, नेशनल कैयिर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने युवाओं को कैरियर विकल्पों एवं जीवन निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भी युवाओं से संवाद किया। एनसीसी के पूर्व ग्रुप कमाण्डर एवं भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद गुर्जर ने कहा कि युवा सैन्य अधिकारी बन राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करें । उन्होंने पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सेना में कैरियर के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एनडीए, सीडीएस की तैयारी में युवा मनोयोग एवं निष्ठा से अकादमिक तैयारी के साथ एसएसबी इन्टरव्यू के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कैरियर चयन सहित विभिन्न विषय पर जानकारी देते हुए अपने सैन्य अधिकारी सेवाकाल के संस्मरणों को बताते हुए युवाओं से आदर्श नागरिक बन देश सेवा करने का आह्वान किया। डॉ. नेहा सिंह ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सैन्य अधिकारी बनकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने की बात कही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने प्रशासनिक सेवा में कैरियर के विषय में उद्बोधन दिया वही नेशनल कैरियर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने प्रभावी उद्बोधन के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी सेवा में कैरियर बनाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जिले के युवाओं को सेना सहित प्रशासनिक अधिकारी बनने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी एवं डॉ. पवन दवे ने किया। समारोह के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह-2022 में नई दिल्ली के राजपथ पर एनसीसी की 16वीं बटालियन का नेतृत्व कर चुकी सार्जेंट प्रमिला कंवर, जालोर महाविद्यालय से बाँसुरी वादन में सम्मिलित मुकुन्द पुरी व मटकी वादन में सम्मिलित सार्जेंट करण कुमार बंजारा द्वारा जिले को गौरवान्वित किये जाने पर माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट एम.एल.जांगिड़, महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशी दर्जी, सैकण्ड ऑफिसर वचनाराम राठौड़, कविता तिवारी, जालोर व भीनमाल के एनसीसी कैडेट्स सहित प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा उपस्थित रहे।



जिला न्यायाधीश ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

जालोर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जालोर महोत्सव- 2022 के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई जिसका बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान ने अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पोक्सो कोर्ट के विशिष्ठ न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायाधीश सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, विशिष्ठ न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. कोर्ट नरेन्द्रसिंह, तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री हर्षिता राठौड भी मौजूद रहे। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। जिला न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों संबंधी सामग्री भी अधिक से अधिक वितरण करें। जालोर महोत्सव के दौरान यह प्रदर्शनी गुरूवार तक संचालित होगी। प्रदर्शनी के दौरान कार्मिक एवं पीएलवी द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी देने वाले बैनर प्रदर्शित किये गये हैं।


खेलकुद प्रतियोगिता 

जालोर महोत्सव कार्यक्रम में मनोरंजन प्रतियोगिता प्रभारी समन्वयक उर्मिला दर्जी के नेतृत्व में खेलकुद प्रतियोगिता कार्यक्रम का जिसमें में खेलकुद के नाम इस प्रकार से है  - बोरी दोड़, मटकी दौड़, चम्मच दोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है । जिसका लोगों ने भरपुर मनोरंजन किया जिसमें मटकी दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी भरपुर मनोरंजन किया । और भाग लिया ।

काव्य प्रतियोगिता का आयोजन


जालोर महोत्सव-2022 के दौरान बुधवार को श्री राजेन्द्र सूरि जैन क कुन्दन राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में जिले के नवोदित कवियों को प्रोत्साहन किये जाने के उद्देश्य से काव्य प्रतियोगिता का आायोजन किया गया। काव्य प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अचलेश्वर आनन्द एवं विशिष्ठ अतिथि आईदानसिंह चारण  के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में परमानंद भट्ट, अर्जुनसिंह उज्जवल व अश्विनी श्रीमाली ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिले के युवा कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस, व्यंग्य सहित विभिन्न काव्य विधाओं पर अपनी प्रस्तुति दी । काव्य प्रतियोगिता में कुलदीप खण्डेलवाल ने प्रथम, प्रियंका माहेश्वरी ने द्वितीय व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता के संयोजक के.पी.सिंह एवं करणीदान के नेतृत्व में अतिथियों सहित विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा सहित काव्य प्रेमी श्रोताजन उपस्थित थे।
और नया पुराने