जालौर महोत्सव #आहोर 2022 का दूसरा दिन, खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन


 


जालौर महोत्सव आहोर 2022 का दूसरा दिन, खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन


मरूधर आईना 
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर 

पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार जिला प्रशासन जालोर एवं महोत्सव आयोजन समिति आहोर  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जालौर महोत्सव 2022 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में आहोर  परीक्षेत्र के विभिन्न प्रतियोगिओं ने अपना दमखम दिखाया । कार्यक्रम के प्रथम दिन संध्या के  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं लोगों ने प्रतिभागिओ का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर द्वारा लगाए गए मेले में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के दूसरे दिन खेल कूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित रन फॉर आहोर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागियों सहित ग्रामीणों ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जोश और हुनर
महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभागियो  ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं देर रात तक चले एकल नृत्य में रितु शर्मा उर्वशी एवं अंकिता शर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि एकल गायन प्रतियोगिता में मन्सा कुमारी कोटडा श्याम एवं अनिता राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । 


महोत्सव के दूसरे दिन रन फ़ॉर आहोर मैराथन दौड़ सहित साइकिल रैली आयोजित
महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत रन फॉर आहोर मैराथन दौड़ से शुरू हुई मां चामुंडा मंदिर से हॉस्पिटल चौराहे पर समाप्त हुई जिसमें प्रथम स्थान पर अर्जुन देवासी आहोर द्वितीय स्थान पर गोपाल सिंह गुड़ा रामा एवं तृतीय स्थान पर पांचा राम देवासी गुडारामा रहे । जिसके पश्चात कौमी एकता प्रदूषण मुक्त आहोर एवं पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए विशाल साईकिल रैली माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर भीमराव अंबेडकर सर्कल पर विसर्जित हुई ।



खेल प्रतियोगिताओं में दिखा दमखम
दिन भर तक चली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत 100 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में गोपाल सिंह, जगदीश सिंह एवम अर्जुन देवासी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं महिला वर्ग में उगम चौधरी माफिया एवं संगीता कंवर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैं कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें भूति प्रथम पटेल वॉरियर्स आहोर द्वितीय स्थान पर रहे कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पटेल वारियर्स एवं द्वितीय स्थान शंखवाली ने प्राप्त किया । 


इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर तहसीलदार गणपत सिंह जोधा पारसमल महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सिक्योरिटी विक्रम सिंह करणोत महोत्सव आयोजन समिति समन्वय हेमताराम प्रजापत सरपंच सुजा राम प्रजापत मुकेश राठी विक्रम जैन भरत बाफ़ना प्रमोद नामदेव भवरलाल छिपा भरत प्रजापत जालम सिंह राठौड़ भरत शर्मा जसवंत सिंह उदावत महिपाल सिंह करनोत महेंद्र जीनगर सुमेर सिंह बालोत उमेश सुथार इंद्रमल छिपा जितेंद्र सिंह गिरीश बोहरा, अंशुबाला, लीला वैष्णव कांतिलाल घांची बिशनसिंह राजेंद्र राव यशवंत रावल बार एसोसिएशन अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मांगलिया सहित कई गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने