उम्मेदाबाद कस्बे में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी जयंती



सायला। (रमेशा कुमार ) उम्मेदाबाद कस्बे में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी जयंती बुधवार को अंबेडकर सर्कल धोरा ढाणी रोड पर रविदास जी दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया वही श्रीसंत श्रीमान जी गुरु जी रविदास की और से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सुंदर जा क्या आकर्षण केंद्र रही मेघवाल समाज में छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एवं सभी समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया इस मौके पर कैलाश कुमार मेघवाल रमेश कुमार परमार राजू भाई प्रकाश मेघवाल गोपाराम मेघवाल मंगलाराम गांव के ग्रामीण लोग उपस्थित थे।



और नया पुराने