बाड़मेर
गुडामालानी प्रहलादराम भेडाना मुख्यालय पर आए दिन ट्रैफिक व्यवस्था जाम होने से आमजन परेशान हैं। कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड से लेकर अहिंसा सर्किल तक एक किलोमीटर चलने में राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
कस्बे के सड़क पर जगह-जगह ठेले वाले एवं दुकानों के आगे लगे साइन बोर्ड व नो पार्किंग में खड़ी बाइकें परेशानी बढ़ा रही है। मुख्य सड़क से रोजाना लंबे रूट की दर्जनों बसें चलती है जो जोधपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, दिल्ली, आगरा व हरिद्वार को जाती है। इसी रुट पर रोडवेज बसों का भी संचालन होता है लेकिन गुड़ामालानी बाजार में आते ही पहिए थम जाते हैं तथा घंटों मशक्कत के बाद यहां से निकल पाते है। ऐसे में कई बस ऑपरेटर्स ने अपना रूटबदल दिया और बाइपास होकर निकल रहे है। इस वजह से स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्याको लेकर कई बार ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने बात रखी लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा
है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या ठेला चालकों की है। पानी पुरी, दाबेली, चमोचे, पावभाजी सहित अन्य कई तरह के ठेले सड़क के बीचो बीच खड़े हो जाते है, इनसे कई दुकानदार दुकान के आगे ठेले खड़े करने की दिहाड़ी वसूलते है। इस वजह से दुकानों के आगे खड़े ठेलों से यातायात अवरुद्ध हो जाता हैं | समय रहते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्यवाही नहीं की तो सड़क पर आवागमन होना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा
है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या ठेला चालकों की है। पानी पुरी, दाबेली, चमोचे, पावभाजी सहित अन्य कई तरह के ठेले सड़क के बीचो बीच खड़े हो जाते है, इनसे कई दुकानदार दुकान के आगे ठेले खड़े करने की दिहाड़ी वसूलते है। इस वजह से दुकानों के आगे खड़े ठेलों से यातायात अवरुद्ध हो जाता हैं | समय रहते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्यवाही नहीं की तो सड़क पर आवागमन होना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा
Tags
Barmer