Rajasthan: बहू के मायके में सास के साथ मारपीट, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची…दो महिलाएं गिरफ्तार




 महिला के गुप्तांगों में डाली गई मिर्ची 



बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेर से लड़की की पिटाई कर उसके गुप्तांगों (Private Parts) में मिर्ची भरने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरक़त में आई, इस बीच 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है.


बहू को लेने उसके मायके गई थी पीड़िता 

पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने बेटे की बहू को लेने मायके गई थी. इस दौरान उसका वहां की दो महिलाओं से विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों महिलाओं ने पहले महिला के साथ मारपीट की, लेकिन बाद में दोनों महिलाओं ने उसके गुप्तांगों में मिर्ची डाल दी. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

महिला के साथ हुई इस भीषण घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया. जिसके बाद एसपी ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, इस मामले में वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है

और नया पुराने