गैंगस्टर लॉरेंस बोला- सलमान को मारना जीवन का टारगेट:रावण से भी बड़ा है सलमान का अहंकार, समाज के मंदिर में जाकर मांग ले मांफी



 गैंगस्टर लॉरेंस बोला- सलमान को मारना जीवन का टारगेट:रावण से भी बड़ा है सलमान का अहंकार, समाज के मंदिर में जाकर मांग ले मांफी


जयपुर - कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर जेल से लाइव आकर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। दोनों इंटरव्यू में लॉरेंस का हुलिया पूरी तरह बदला हुआ है। 14 मार्च को जेल से लाइव में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बाल-दाढ़ी बढ़ी हुई थी। तीन दिन बाद दोबारा लाइव आने पर लॉरेंस बिश्नोई के बाल छोटे दिखे। जेल से दोबारा लाइव आकर शुक्रवार शाम दिए इंटरव्यू ने लॉरेंस ने अपने जीवन का एक ही टारगेट बताया है फिल्म एक्टर सलमान खान को मारना।

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई शुक्रवार देर शाम एक बार फिर एक चैनन पर जेल से लाइव आकर इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- उसके जीवन का एक ही टारगेट है, फिल्म एक्टर सलमान खान को मारना। उसके अलावा ओर कोई टारगेट नहीं है। सिर्फ उसकी गार्ड हटा दो। पुलिस वाले उससे हटा दो, बाकि हम पब्लिसिटी लेना चाहते है। सलमान खान के साथ सिक्योरिटी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से मारने का मौका नहीं मिल पा रहा। पुलिस से लड़ना नहीं है, इसकी निजी सिक्योरिटी को तो देख लेंगे। जिस दिन सलमान खान के साथ पुलिसवाले नहीं मिले या हटा लिए गए। वह अपने प्लान को पूरा करने की कोशिश करेगा।

सलमान को मारकर बनूंगा गुंडा

लॉरेंस ने कहा- 20 साल से सलमान खान ने अड़ियल रवैया अपना रखा है। अब भी अगर सलमान उसके समाज से माफी मांग ले तो मामला खत्म हो जाएगा। लॉरेंस ने हंसते हुए कहा कि जब वह सलमान खान को मार देगा, उसके बाद ही असल गुंडा बनेगा।​ उसने ये भी कहा कि एक शर्त पर ही वह सलमान का पीछा छोड़ सकता हूं। जब सलमान बीकानेर के नोखा में उनके समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे। इसके बाद सलमान के पैर भी पकड़ सकता हूं।

मुम्बई पुलिस के जरिए सलमान को भेजा था मैसेज

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि 5 साल से सलमान को मारने के प्रयास में हूं। एक साल पहले मुम्बई पुलिस के जरिए भी सलमान को मैसेज दिया था। सलमान उनके समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले। सलमान खान अहंकारी है। अहंकार करने वाला तो रावण भी नहीं बचा। सलमान का अहंकार तो रावण से बड़ा लग रहा है। अगर मैं उसे नहीं मार सका तो समाज को कोई ओर आगे आकर सलमान को मारेगा।

कभी यूरोप तो कभी कनाड़ा होना बताता है गोल्डी

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि साल 2003 में अजमेर जेल में बंद था। उस समय परिजन मिलनेआए थे, इसके बाद आज तक परिजन मिलने नहीं आए। गोल्डी बराड़ पकड़ा नहीं गया। गोल्डी ने मुझे बताया कि उससे किसी ने पूछताछ नहीं की। वह कभी यूरोप तो कभी कनाड़ा में होना बताता है। मुझे पता नहीं अभी वह कहां पर है। वैसे वह फोन पर गोल्डी की लोकेशन पूछता भी नहीं।

मूसेवाला को था सलमान खान जैसा अहंकार

लॉरेंस ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का प्रयास उसने किया, लेकिन सिद्धू मूसेवाला को मार नहीं सका। गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है। गोल्डी ही इसकी जानकारी दे सकता है। मूसेवाला गैंगवार में पड़ रहा था और हमारे भाई की हत्या करवाई थी। मूसेवाला को सलमान खान जैसा अहंकार था। सिद्धू मूसेवाला के पिता को अब धमकी हमारी तरफ से नहीं दी जा रही है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कोई धमकी नहीं दी। बलकौर सिंह को हाल में जो धमकी मिली, उससे उसके गैंग का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बाहर से कोई असामाजिक तत्व धमकी दे रहे होंगे। वह इतनी ओच्छी हरकत कभी नहीं करेगा। कुछ लोग उसका नाम लेकर पब्लिसिटी पाना चाहते हैं। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहते होंगे।

और नया पुराने