कलेक्ट्रेट कंट्रोल और बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: बिना सूचना कटौती से शहरवासी बेहाल, जवाब देने वाला कोई नहीं

 कलेक्ट्रेट कंट्रोल और बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: बिना सूचना कटौती से शहरवासी बेहाल, जवाब देने वाला कोई नहीं



जालोर (उजीर सिलावट)  जिला प्रशासन की अनदेखी और विभागीय लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को लालपोल सहित आसपास के इलाकों में अचानक बिना पूर्व सूचना दोपहर से बिजली कटौती कर दी गई। घंटों तक गर्मी से जूझते रहे लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिम्मेदारी किसकी है। सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम, जहाँ से आमजन को समाधान और जानकारी मिलनी चाहिए, वहीं तैनात कार्मिकों ने बेपरवाही दिखाई। संतोषजनक जवाब तो दूर, कई बार फोन मिलाने पर सही जानकारी तक नहीं दी गई। वहीं नर्मदा स्थित बिजलीघर का हाल और भी खराब रहा। उपभोक्ताओं के मुताबिक, वहाँ फोन ही नहीं लगता। ऐसे में शहरवासी परेशान होकर भटकने को मजबूर आखिर जाएँ तो जहाँ कहाँ और सुनवाई किससे कराएँ। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग की यह कार्यशैली आमजन के साथ सीधा मजाक है। बिना सूचना कटौती करना और फिर कोई स्पष्ट जवाब न देना पारदर्शिता और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook