सांथू गांव से जत्था पहुंचा नंदगांव गोशाला, 1.35 लाख और 30 क्विंटल अन्न समर्पित

 

सांथू गांव से जत्था पहुंचा नंदगांव गोशाला, 1.35 लाख और 30 क्विंटल अन्न समर्पित

जालोर। सामाजिक और धार्मिक समर्पण की मिसाल पेश करते हुए सांथू गांव के ग्रामीणों ने नंदगांव, केशुआ स्थित श्री अन्न मनोरमा गोलोक तीर्थ गोशाला में नकद राशि और अन्न दान समर्पित किया। यह आयोजन परम श्रद्धेय गौऋषि दत्तशरणानन्दजी महाराज के सान्निध्य में चल रहे श्री गो गोवर्धन कृपा चातुर्मास आराधना महोत्सव के दौरान संपन्न हुआ।


सामूहिक योगदान – हर घर से जुड़ा प्रयास

गांव के प्रत्येक घर से श्रद्धालुओं ने इच्छानुसार अनाज और धनराशि का योगदान दिया। इस पुनीत कार्य से 1.35 लाख रुपये नकद और 30 क्विंटल अन्न गोशाला को समर्पित किए गए। लगभग 100 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था बसों द्वारा नंदगांव पहुंचा, जहां उन्होंने श्री गोपाल जी की अलौकिक प्रतिमा के दर्शन किए और महाराज श्री के श्रीमुख से पावन कथा का श्रवण किया।

गौ सेवा पर प्रवचन – ईश्वर तक पहुंचने का सरल मार्ग

कथा के दौरान स्वामी दत्तशरणानन्दजी महाराज ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा – “ईश्वर की कृपा पाने का सबसे सरल और सीधा मार्ग गो सेवा है।”
महाराज श्री ने सभी से जीवन में गौ सेवा को प्रमुख संकल्प बनाने का आह्वान किया। करीब एक घंटे तक चली इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाव-विभोर होकर बैठे और गो सेवा को समाज के उत्थान से जोड़ने का संकल्प लिया।


भक्ति और आस्था से सराबोर माहौल

कार्यक्रम के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने गौ माता को चुनरी ओढ़ाकर पूजन-अर्चन किया और लड्डू का भोग अर्पित किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर गो माता के जयकारे लगाए। पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक उत्साह से सराबोर हो उठा।

जत्थे में शामिल श्रद्धालु

इस जत्थे में गुमानसिंह, मोमतराज, त्रिलोक सिंह, कालू सिंह, भंवरलाल ईरानी, भीमराज, नारायण सिंह, हरिचंद, जेठूसिंह, सुमेरसिंह कुम्बानी सहित लगभग 100 श्रद्धालु शामिल रहे।

समर्पण की अद्वितीय मिसाल

सांथू गांव के इस सामूहिक प्रयास ने न केवल गोशाला की व्यवस्था और भव्यता में योगदान दिया, बल्कि समाज के सामने यह प्रेरणादायी संदेश भी रखा कि यदि हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा योगदान करे, तो गौ सेवा और समाज सेवा दोनों में बड़े परिणाम संभव हैं।
यह आयोजन सांथू गांव की एकता, श्रद्धा और गौ मातृभक्ति की अनूठी मिसाल बन गया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook