बाड़मेर में 9 घंटे बिजली सप्लाई बाधित: शिव के नवनिर्मित 220 केवी बिजलीघर से लाइन जोड़ने का काम

 

बाड़मेर में 9 घंटे बिजली सप्लाई बाधित: शिव के नवनिर्मित 220 केवी बिजलीघर से लाइन जोड़ने का काम

बाड़मेर। जिले के शिव उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 9 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह शटडाउन शिव में तैयार नवनिर्मित 220 केवी बिजलीघर को 132 केवी जीएसएस शिव से जोड़ने के कार्य के चलते रहेगा।

निर्माण शाखा डिस्कॉम बाड़मेर के कनिष्ठ अभियंता दीपक सोनी ने बताया कि 132 केवी जीएसएस को जोड़ने के लिए ओपीसीडब्ल्यू वायर जोड़ने और शेष तार खींचने का कार्य किया जाएगा। इसी कारण बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

शटडाउन के दौरान 132 केवी डबल सर्किट शिव-उंडू व शिव-झिनझिनयाली लाइन से जुड़े सभी फीडर प्रभावित होंगे। इसके चलते उंडू और कानोड (बायतु) 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook