ट्रैक्टर-नाव से गांवों तक पहुंचे कलेक्टर-एसपी

 

ट्रैक्टर-नाव से गांवों तक पहुंचे कलेक्टर-एसपी

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जालोर (उजीर सिलावट)। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे और एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया गुरुवार को चितलवाना उपखंड क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने नाव और ट्रैक्टर के जरिए गांवों का दौरा कर हालात देखे और ग्रामीणों से संवाद किया।

कलेक्टर और एसपी ने सुजानपुरा, हाडेचा, काछेला, खासरवी, चितलवाना और नेहड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एनडीआरएफ टीम के साथ नाव व ट्रैक्टर से सुजानपुरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बारिश के समय आवागमन के लिए पुलिया निर्माण और जलभराव की स्थायी व्यवस्था जैसी मांगें रखीं।


ग्रामीणों को दिलाया भरोसा

कलेक्टर गवांडे ने कहा कि प्रशासन हर समस्या को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों और पर्याप्त राशन की तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अधिकारी रहे मौजूद

दौरे के दौरान सांचौर एमडीएम दौलताराम चौधरी, एएसपी आवड़दान रत्नू, उपखंड अधिकारी देशलाराम परिहार, तहसीलदार चमनलाल सियोल और विकास अधिकारी आवड़दान चारण सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।


यह दौरा प्रशासन की ग्रामीणों तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने और राहत कार्यों को तेज़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook