डोडा पोस्त की तस्करी करते एक गिरफ्तार: 31 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ बरामद, मोटरसाइकिल भी जब्त

डोडा पोस्त की तस्करी करते एक गिरफ्तार: 31 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ बरामद, मोटरसाइकिल भी जब्त

जोधपुर कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डोडा पोस्त की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 31 किलो 720 ग्राम से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।

थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विवेक विहार बी सेक्टर क्षेत्र में पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशनाराम (39) पुत्र सुंडाराम बिश्नोई निवासी एकलखोरी, थाना ओसियां, हाल बी सेक्टर विवेक विहार, जोधपुर के रूप में हुई है। आरोपी मोटरसाइकिल पर डोडा पोस्त भरकर तस्करी कर रहा था। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो 31.720 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ बासनी थाने में भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज हो चुका है।

विवेक विहार थाना पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त की सप्लाई चेन, खरीदारों और स्रोतों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम की यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का यह प्रयास है कि शहर और आस-पास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी और खपत को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

और नया पुराने

Column Right

Facebook