तखतगढ़ में दो नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर दी शहरवासियों को सौगात

तखतगढ़ में दो नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ  कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर दी शहरवासियों को सौगात

मंत्री बोले – आरोग्य मंदिर खुलने से चिकित्सा सेवाएं होंगी सुदृढ़


रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़ (सुमेरपुर)


तखतगढ़। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को दो नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया गया।
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने खारसियावास और गोगरा–राजपुरा मार्ग स्थित आरोग्य मंदिरों का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उनके ही मोहल्ले में उपलब्ध कराई जाएं।
इन आरोग्य मंदिरों के शुरू होने से तखतगढ़ नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अब छोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए बिना उपचार प्राप्त कर सकेंगे।


🔹 मंत्री बोले – “आमजन को मिलेगा घर-घर स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ”

मंत्री कुमावत ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जिनमें निवारक, उपचारात्मक और परामर्श सेवाएं शामिल हैं।
इन केंद्रों पर निःशुल्क ओपीडी, आवश्यक दवाइयां और बुनियादी जांचें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”


🔹 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा नियुक्तियों का निर्णय


शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मंत्री कुमावत की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बीसीएमओ डॉ. गोविंद सिंह चूड़ावत ने बताया कि

  • भवन की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को तकमीना तैयार करने हेतु पत्र भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया।

  • चिकित्सा उपकरणों एवं आवश्यक सामग्री की खरीद पर भी सहमति बनी।

  • रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, दो कंप्यूटर ऑपरेटर, पाँच सुरक्षाकर्मी तथा एक निश्चेतना विशेषज्ञ (एनएचएम) की नियुक्ति शामिल है।


🔹 अणगौर उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास


कार्यक्रम के दौरान मंत्री कुमावत ने ग्राम पंचायत गलथनी के अंतर्गत अणगौर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास किया।

साथ ही दुजाना और पावा में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की शिलापट्टिकाओं का शिलापूजन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक भवन पर लगभग 1.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।


🔹 वार्ड 13–14 के लोगों ने शराब ठेका हटाने की मांग की

कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 13 और 14 के नागरिकों ने अस्थायी शराब ठेका नंबर–3 को हटाने की मांग रखी।
निवासियों ने बताया कि ठेके से मात्र 200 मीटर की दूरी पर निजी एवं सरकारी विद्यालय स्थित हैं, जिससे छात्र–छात्राओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
लोगों ने साथ ही तालाब क्षेत्र में फैली गंदगी और बदबू की शिकायत भी मंत्री के समक्ष रखी।


🔹 व्यापार एवं उद्योग मंडल की तीन प्रमुख मांगें 


व्यापार एवं उद्योग मंडल तखतगढ़ ने कैबिनेट मंत्री एवं विधायक के समक्ष क्षेत्रहित में तीन प्रमुख मांगें प्रस्तुत कीं —
  1. मुख्य चौराहा से तालाब तक निर्माणाधीन नाले के कार्य में तेजी लाई जाए तथा सड़क को मिट्टी डालकर बंद न किया जाए, क्योंकि इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।

  2. नए बस स्टैंड क्षेत्र में बसों की निकासी एवं प्रवेश हेतु गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) बनाए जाएं ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

  3. नेशनल हाईवे–325 पर मुख्य चौराहा क्षेत्र की बंद पड़ी रोड लाइटें तत्काल चालू करवाई जाएं।


🔹 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, मंडल अध्यक्ष पारस घांची, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना रावल, पार्षद शर्मिला कुमारी, देवाराम चौधरी, सुरेश सुथार, जगदीश दमामी, पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चौधरी, शेषमल कुमावत, मुकेश सुथार,
एसडीएम कालूराम कुम्हार, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी,
तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्य, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अनुपम राजपुरोहित, डॉ. नीतू मालवीय, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. कुशल दिवाकर सहित नर्सिंग स्टाफ एवं फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook