बाड़मेर में दो माह से फरार अफीम सप्लायर गिरफ्तार: रेतीले धोरों में भागा, पुलिस ने पीछा कर दबोचा – 787 ग्राम अफीम दूध जब्त
बाड़मेर। जिले की बीजराड़ थाना पुलिस ने “ऑपरेशन धरकर भर” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो माह से फरार चल रहे मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पहले 787 ग्राम अफीम दूध जब्त किया गया था। पुलिस अब उससे मादक पदार्थों की सप्लाई चेन और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।2 महीने से फरार चल रहा था आरोपी
मामला 4 सितंबर 2025 का है, जब धनाऊ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 787 ग्राम अफीम दूध बरामद किया था। इस कार्रवाई में टीकमाराम पुत्र खेताराम निवासी नवातला राठौड़ान, धनाऊ का नाम सामने आया था। कार्रवाई के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया गया।
इस दौरान चौहटन डीएसपी जेठाराम के सुपरविजन में बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस को देख रेतीले धोरों में भागा आरोपी
थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी टीकमाराम के ठिकाने का पता लगाया गया। टीम ने जब उसके घर पर दबिश दी, तो आरोपी पुलिस को देखकर रेतीले धोरों की ओर भाग निकला।
हालांकि पुलिस कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और रेगिस्तानी इलाके में पीछा कर उसे दबोच लिया।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल बाबूलाल और रताराम की अहम भूमिका रही। टीम ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जिले में लगातार जारी है मादक पदार्थ विरोधी अभियान
एसपी मीना ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से नशे के नेटवर्क को तोड़ने और युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास जारी रहेंगे।