पाली जिला स्तरीय फ्लाइंग टीम ने किया तखतगढ़ के NIOS परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार, 11 नवंबर को पाली जिला स्तरीय फ्लाइंग टीम ने तखतगढ़ के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल का नेतृत्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय–माध्यमिक) प्रवीण कुमार जांगिड़ ने किया, जबकि उनके साथ हरीश व्यास भी दल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। टीम के अचानक पहुंचने से परीक्षा केंद्र पर सतर्कता का माहौल देखा गया।
फ्लाइंग टीम ने सबसे पहले परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सघन तलाशी ली। इस दौरान परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, पेन, उत्तर पुस्तिका आदि की गहन जांच की गई ताकि नकल जैसी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके। इसके साथ ही दल ने केंद्र पर रखे अभिलेखों, उपस्थिति रजिस्टर एवं प्रश्नपत्र वितरण प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक गजेन्द्र सिंह तंवर से परीक्षा संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। टीम ने परीक्षा केंद्र की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, निगरानी व्यवस्था, कैमरा रिकॉर्डिंग सिस्टम और शौचालय एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद एडीईओ प्रवीण कुमार जांगिड़ ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित और संतोषजनक पाई गईं। परीक्षाओं का संचालन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में, निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने केंद्राधीक्षक और स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि में सतर्कता और अनुशासन बनाए रखें ताकि परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।
गौरतलब है कि पाली जिले में NIOS की परीक्षाएँ इन दिनों विभिन्न केंद्रों पर चल रही हैं। जिला शिक्षा विभाग द्वारा गठित फ्लाइंग टीमें लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी, नकल-मुक्त और सुचारू रूप से संपन्न हो।