तखतगढ़ नगर में सांसद खेल महोत्सव का जोश और जज़्बा बरकरार

 तखतगढ़ नगर में सांसद खेल महोत्सव का जोश और जज़्बा बरकरार



रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़।
नगर में चल रहे सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। खेल मैदानों में प्रतिभागियों ने उमंग और खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

आयोजन समिति के सचिव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि 4 नवम्बर 2025 को महोत्सव के दूसरे दिन संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वॉलीबाल, लंबी कूद, खो-खो, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड और 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं निर्णायकों द्वारा पूर्ण निष्पक्षता और नियमबद्ध तरीके से संपन्न करवाई जा रही हैं। खेल मैदानों में दर्शकों और अभिभावकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।

आयोजन प्रबंधन में शारीरिक शिक्षक सुभाष ढाढीया के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का समापन समारोह 5 नवम्बर को दोपहर 12 बजे राउमावि तखतगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

🟢 सांसद खेल महोत्सव ने तखतगढ़ के खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook