शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


आहोर। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ उपशाखा आहोर की ओर से सोमवार को उपखंड अधिकारी आहोर को मुख्यमंत्री, शासन सचिव तथा निदेशक शारीरिक शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान संगठन ने लंबे समय से लंबित शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।

25 वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं शिक्षक

संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिलेभर में कई शारीरिक शिक्षक ऐसे हैं, जो पिछले 20 से 25 वर्षों से कार्यरत होने के बावजूद पदोन्नति से वंचित हैं। इन शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और खेलकूद विकास में निरंतर योगदान दिया है, फिर भी उन्हें उचित वरिष्ठता और पद का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से आग्रह किया कि योग्यता, सेवा अवधि और कार्य प्रदर्शन के आधार पर समयबद्ध पदोन्नति नीति लागू की जाए, ताकि वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को न्याय मिल सके।

संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण सिंह बालोत, श्रवण सिंह चंपावत, दुर्जन सिंह राठौड़, मूलाराम, प्रभुराम, प्रदीप सिंह उदावत, भंवरलाल सुथार, नरपत सिंह राजपुरोहित, धर्मेंद्र सिंह, मातादीन सहित कई शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग

संघ ने चेतावनी दी कि यदि समय पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में राज्य स्तर पर आंदोलन या धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है। संगठन ने उम्मीद जताई कि सरकार शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook