तखतगढ़ मुख्य मार्ग बदहाल, स्थाई मरम्मत की दरकार

तखतगढ़ मुख्य मार्ग बदहाल, स्थाई मरम्मत की दरकार



रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़। सुमेरपुर से तखतगढ़ गर्ल्स स्कूल तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली की चरम स्थिति में है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन आने वाली यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। नगर पालिका द्वारा बार-बार मरम्मत के नाम पर केवल मिट्टी डालने व अस्थाई सुधार कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क का स्थाई समाधान नहीं हो सका है।

राहगीरों और व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूली बसें, दोपहिया और पैदल यात्री गुजरते हैं। सड़क की खस्ता हालत के चलते आमजन को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी हुई डामर और जलभराव के कारण यहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़क के कारण ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, वहीं वाहन चालकों को अपने वाहनों की मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है।

विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंता

इस मार्ग के आसपास तीन से चार विद्यालय स्थित हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बसें और वैन इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं। गड्ढों से भरी सड़क के कारण बसों को बार-बार झटके लगते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। कई बार बसों के फंसने और फिसलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

बरसात में जलभराव से बिगड़ती स्थिति



बरसाती मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़क किनारे नालों की उचित व्यवस्था नहीं होने से पानी दुकानों के आगे और सड़क पर जम जाता है। यह जलभराव कई दिनों तक बना रहता है, जिससे सड़क और अधिक टूटती चली जाती है। इससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है बल्कि दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित होता है।

कई बार की गई शिकायतें, फिर भी सुधार नहीं

स्थानीय नागरिकों ने सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से भी समस्या उठाई गई, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। नागरिकों का कहना है कि विभाग की अनदेखी के कारण सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

दुर्घटनाओं का बना रहता है खतरा

सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को अक्सर रॉन्ग साइड से होकर निकलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई बार वाहनों के पलटने और फंसने की घटनाएं भी सामने आई हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मार्ग की स्थाई मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

आमजन की मांग – स्थाई समाधान हो

नगरवासियों की एकजुट मांग है कि इस सड़क की केवल अस्थाई मरम्मत के बजाय इसे पूरी तरह पुनर्निर्मित किया जाए। लोक निर्माण विभाग स्थाई समाधान की दिशा में कदम उठाए ताकि आमजन, व्यापारी और विद्यार्थी सभी को राहत मिल सके।

और नया पुराने

Column Right

Facebook