प्रतिभा और सेवा का भव्य सम्मान समारोह संपन्न
रावणा राजपूत शिक्षा एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान
रिपोर्ट – सोहन सिंह रावणा, तखतगढ़
🏵️ सुमेरपुर में गरिमामय आयोजन, समाज की प्रतिभाओं को मिला मंच
सुमेरपुर में रविवार, 4 जनवरी को रावणा राजपूत शिक्षा एवं सेवा संस्थान के बैनर तले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज के भामाशाहों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा और सेवा भावना का सुंदर संगम देखने को मिला।
🙏 संत-महापुरुषों व जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में महामंडलेश्वर संतोष भारती जनकपुरी महाराज के सान्निध्य में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से मंजीत पालसिंह सावरॉड, छोटू सिंह रावणा, ईश्वर सिंह जसोल, पूर्व विधायिका मनीषा पंवार, मूल सिंह गहलोत, श्याम सिंह भाटी, पूरण सिंह बांकली, हड़मतसिंह दुजाना, जालोर जिलाध्यक्ष राजुसिंह राजपुरा, किसान नेता जयेंद्र सिंह गलथनी, तेजपाल सिंह पोमावा, विक्रम सिंह बिरौलिया, महेंद्र सिंह रामनगर, नरपत सिंह भिवंडी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
🏆 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सोहन सिंह सांडेराव, तखतगढ़ से भंवर सिंह, जोग सिंह, मदन सिंह, कालू सिंह, मानसिंह, मनोहर सिंह सोडा सहित समाज के वरिष्ठ जनों ने शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
👥 सैकड़ों समाज बंधुओं की सहभागिता से बढ़ी आयोजन की गरिमा
समारोह में समाज के सैकड़ों बंधुओं ने सहभागिता निभाई। आयोजन स्थल पर उत्साह, अनुशासन और सामाजिक एकता का माहौल देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
🎤 प्रभावशाली मंच संचालन ने जोड़ा सभी को
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विक्रम सिंह चौहान बिरोलिया एवं आशा कंवर, जोधपुर द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और रोचक बनाए रखा।
💍 सामूहिक विवाह पोस्टर का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के अवसर पर आगामी 19 अप्रैल (आखातीज) को सुमेरपुर में प्रस्तावित रावणा राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का अतिथियों द्वारा विधिवत विमोचन किया गया।
🤝 आर्थिक सहयोग की घोषणाओं से बढ़ा उत्साह
पोस्टर विमोचन के पश्चात समाज के अनेक भामाशाहों एवं समाज बंधुओं ने सामूहिक विवाह आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।
📢 वक्ताओं का संदेश – सामाजिक कुरीतियों पर लगे रोक
वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसी सामाजिक पहल से फिजूलखर्ची व सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगती है। उन्होंने समाज से अधिक से अधिक जोड़ों का नामांकन करवाकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया।
🌿 सामाजिक एकता व सुधार की दिशा में मजबूत कदम
सम्मान समारोह न केवल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन का माध्यम बना, बल्कि समाज में शिक्षा, सेवा, एकता और सुधार के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करता नजर आया।